रात को सोने पहले नाक में देसी घी डालने के फ़ायदे
दोस्तों बड़े बुजुर्गों से अक्सर सुन ने को मिलता है कि पहले की समय में लो दूध घी का खूब सेवन किया करते थे घी को तो कई ओ के रूप में प्रयोग मेंलाया जाता रहा है धीरे धीरे हम इसे नज़र अंदाज़ करते आ रहे हैं आज भी इसके प्रयोग कई बीमारियों में रामबाण बाढ़ है |
रात में सोने के समय दो बूंद नाक में डालने के कई फ़ायदे होते हैं फिर दूरदर्शन के आज भारतीय बताते हैं कि देसी घी में ऐसे गुण होते हैं जो और किसी में नहीं होते दोस्तों यहाँ तक के इसमें ऐसे माइक्रो होते हैं जिसमें कैंसर से लड़ने की क्षमता होती हैं आइए दोस्तों जानते हैं |
नाक में घी डालने के फायदे .png)
1. दिल का दौरा
दोस्तों जिस व्यक्ति को दिल का दौरा की तकलीफ है और कितना खाने पर रोक है वह गाय का देसी घी नाक में डालें इससे उनका हृदय मजबूत होगा |
2. चरम रोगो में चमत्कार
चरम रोगो में चमत्कार दोस्तों गाय के घी को ठंडे जल में मिलाए और फिर पानी से अलग करें यह लगभग सो बार करे और इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर मिला दें इस विधि द्वारा प्राप्त की एक औषधि में परिवर्तित हो जाता है |
3. बाल झड़ना रोके
दोस्तों गाय के देसी घी को नाक में डालने से बाल झड़ना खत्म हो जाता है इसके साथ ही नए बाल भी आने लगते हैं बाल पहले से घने और चमत्कार चमकदार हो जाती हैं |
4. शारीरिक मानसिक विकास
भूल ने के बीमारी में है रामबाण दोस्तों भारतीयों अनुसार गाय का घी शारीरिक मानसिक सबका विकास करता है |
5. रोग खत्म
गाय कर नाक में डालने से अलसी खत्म हो जाती है लकवा रोग जड़ से खत्म हो जाता है |
नाक के अंदर घी डालने से कोई नुकसान नहीं है।
Social Plugin